भूमि अधिग्रहण को लेकर रैयतों के बीच बंटा चेक

कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर पंचायत भवन में मंगलवार को कैंप लगाकर पाकुड़–बरहरवा पथ के निर्माण में रैयतों के भूमि अधिग्रहण का चेक वितरण किया गया. इस मौके पर साहिबगंज उपायुक्त ए मुथु कुमार, झामुमो के पाकुड़ विधायक अकील अख्तर, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी ने चेक बांटे.... इसमें रैयत नंद किशोर साह, सुलेमान शेख, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 4:37 AM

कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर पंचायत भवन में मंगलवार को कैंप लगाकर पाकुड़बरहरवा पथ के निर्माण में रैयतों के भूमि अधिग्रहण का चेक वितरण किया गया. इस मौके पर साहिबगंज उपायुक्त मुथु कुमार, झामुमो के पाकुड़ विधायक अकील अख्तर, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी ने चेक बांटे.

इसमें रैयत नंद किशोर साह, सुलेमान शेख, संतोष कुमार साह, शाहजहान शेख सहित दर्जनों रैयतों के बीच लगभग 60 लाख का चेक बांटा गया. इस दौरान उपायुक्त विधायक ने भूमि अधिग्रहण को लेकर रैयतों की समस्या से रूरू हुए. वहीं कोटालपोखर के ग्रामीण झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष विजय साह द्वारा कोटालपोखर में विवाह भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने उपस्वास्थ्य केंद्र को चालू कर चिकित्सकों की पदस्थापना नियमित करने की मांग की. उपायुक्त ने कहा कि जिन रैयतों के भुगतान में समस्या रही है.

उसे दूर करने के लिए राजमहल एसडीओ विधान चंद्र चौधरी को निर्देश गया है कि प्रगति कार्य के रिर्पोट अधिग्रहण से संबंधित समस्याओं को प्रत्येक माह उपायुक्त कार्यालय को सौंपे. विधायक श्री अख्तर ने कहा कि पाकुड़बरहरवा पथ में जिन रैयतों का मकान का भुगतान बांकी है, उसे जल्द भुगतान किया जायेगा. साथ ही पाकुड़बरहरवा पथ का निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो उसका निदान प्रशासन की मदद लेकर जल्द किया जायेगा.