??????????? ??? 85 ? ?????????? ??? 57 ????? ????? ????????? ????????? ?????????

लिट्टीपाड़ा में 85 व अमड़ापाड़ा में 57 वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित 19 नवंबर फोटो संख्या- 14 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- लिट्टीपाड़ा में प्रमाण पत्र देते बीडीओप्रभात खबर टोली, लिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ापंचायत चुनाव को लेकर लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 16 पंचायतों में कुल 85 वार्ड सदस्यों का निर्विरोध चयन किया गया. इन्हें बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

लिट्टीपाड़ा में 85 व अमड़ापाड़ा में 57 वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित 19 नवंबर फोटो संख्या- 14 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- लिट्टीपाड़ा में प्रमाण पत्र देते बीडीओप्रभात खबर टोली, लिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ापंचायत चुनाव को लेकर लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 16 पंचायतों में कुल 85 वार्ड सदस्यों का निर्विरोध चयन किया गया. इन्हें बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा ने गुरुवार को प्रमाण पत्र दिया. वहीं अमड़ापाड़ा प्रखंड में 57 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन किया गया. इन्हें शुक्रवार को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.