क्रॉस कंट्री दौड़ में भागलपुर के रमन व जमशेदपुर की पूजा बनीं विजेता

टाइगर एथलेटिक्स क्लब सकरीगली की ओर से 13 व 14 नवंबर को 60वां अंतरराज्यीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

By ABDHESH SINGH | November 13, 2025 10:59 PM

साहिबगंज टाइगर एथलेटिक्स क्लब सकरीगली की ओर से बाल दिवस पर 13 व 14 नवंबर को दो दिवसीय 60वां अंतरराज्यीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को महिला-पुरुष क्रॉस कंट्री दौड़ से हुआ. इस उद्घाटन समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया. क्रॉस कंट्री दौड़ सकरीगली स्टेशन से प्रारंभ होकर बासकोला होते हुए पुनः रेलवे मैदान, सकरीगली में संपन्न हुआ. वहीं रेलवे मैदान में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए लंबी कूद, ऊंची कूद, शाटपुट, जेवलिन थ्रो का आयोजन हुआ. क्रॉस कंट्री दौड़ के परिणाम : पुरुष सात किलो मीटर में रमन राज (भागलपुर)-प्रथम, ब्रेंटुश मरांडी (दुमका)-द्वितीय, जानकी कुमार (रांची)-तृतीय, सोनोत मरांडी (साहिबगंज)-चतुर्थ व अनिल मुर्मू (दुमका)- पांचवें स्थान पर रहे. वहीं, महिला चार किलोमीटर दोड़ में पूजा सिंह (जमशेदपुर)-प्रथम, सोनी प्रिया (भागलपुर)-द्वितीय, क्रांति कुमारी (साहिबगंज)-तृतीय, साक्षी कुमारी (भागलपुर)-चतुर्थ व सोनाली कुमारी (भागलपुर)-पांचवें स्थान पर रहीं. आयोजन समिति में जिला ओलंपिक संघ के सचिव सह टाइगर एथलेटिक्स क्लब के माधवचंद्र घोष, हरिवंश प्रसाद, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, प्रकाश सिंह बादल, निमाई चौधरी, मनोज कुमार, मनीष कुमार, आशीष कुमार, सुमन रजावद्दीन, गौतम कुमार, रामदेव, संतोष सिंह आदि हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है