???… ???? ???? ? ??????? ?? ???? ?????????? ???????
ओके… काली पूजा व दीपावली को लेकर दंडाधिकारी नियुक्त संवाददाता, पाकुड़उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुलसे बखला ने मंगलवार को दीपावली व काली पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. उपायुक्त सुलसे बखला व आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की सूची भी जारी की […]
ओके… काली पूजा व दीपावली को लेकर दंडाधिकारी नियुक्त संवाददाता, पाकुड़उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुलसे बखला ने मंगलवार को दीपावली व काली पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. उपायुक्त सुलसे बखला व आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की सूची भी जारी की है. जारी किये गये निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न पूजा पंडालों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस में नशे की हालत में कोई भी व्यक्ति शामिल न हो, जुलूस धारी अस्त्र-शस्त्र के साथ न रहे, जुलूस में स्थान के साथ पूरा रूट चार्ट स्पष्ट हो. प्रत्येक पूजा पंडाल के जुलूस में एक स्कॉट पार्टी के रहने का भी निर्देश दिया गया है. पूजा को लेकर दंडाधिकारी नियुक्तकाली पूजा व दीपावली को लेकर जिला प्रशासन मुश्तैद है. उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षक ने कुल 97 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये हैं. नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर, श्मसानकाली, गांधी चौक, खेपा काली, मद्यपाड़ा, कालीबाड़ी राजबाड़ी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर, इलामी, झिकरहट्टी, गोपीनाथपुर, तिलभीटा, गगनपहाड़ी, अंजना, कालीदासपुर, गंधाईपुर, हरिहरा, मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के मालपहाड़ी, नबीनगर सहित हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर व पाकुड़िया थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
