???? ??? ???? ?? ?????? ????? ?? ??? ?????? ?? ???, ???????? ????????? ?? ?? ??????

उधवा में दर्ज है पश्चिम बंगाल के चार मतदाता का नाम, निर्वाची पदाधिकारी से की शिकायत प्रतिनिधि, राजमहलउधवा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी प्राणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 के ग्रामीण रफीकुल शेख, रहीम शेख, मालेक शेख, नुरहवा वीवी, बराफुल वीवी, कालु शेख सहित अन्य ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:19 PM

उधवा में दर्ज है पश्चिम बंगाल के चार मतदाता का नाम, निर्वाची पदाधिकारी से की शिकायत प्रतिनिधि, राजमहलउधवा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी प्राणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 के ग्रामीण रफीकुल शेख, रहीम शेख, मालेक शेख, नुरहवा वीवी, बराफुल वीवी, कालु शेख सहित अन्य ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा के समक्ष शिकायत किया है कि वार्ड नम्बर 6 के मतदाता सूची में शामिल मतदाता सत्तार शेख, कुलशुम बेवा, रशीद शेख, सवीना वीवी का नाम पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत मोथाबाडी निर्वाचक क्षेत्र संख्या 121 के मतदाता सूची में भी शामिल हैं. ऐसे में दोनों ही राज्यों में मताधिकार का प्रयोग करना गैर कानूनी है. मामले को लेकर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि मामले को लेकर छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी.