??????? ???? ???? ?? ????? ??????
नामांकन रद्द करने की लिखित शिकायत प्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के पथरिया पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रौशनी टुडू का नामांकन रद्द करने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी को पंचायत के रघुवीर सोरेन ने लिखित शिकायत किया है. वहीं पथरिया पंचायत के छोटा असिला वार्ड संख्या 3 से प्रत्याशी संपा देवी को सहिया पद […]
नामांकन रद्द करने की लिखित शिकायत प्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के पथरिया पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रौशनी टुडू का नामांकन रद्द करने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी को पंचायत के रघुवीर सोरेन ने लिखित शिकायत किया है. वहीं पथरिया पंचायत के छोटा असिला वार्ड संख्या 3 से प्रत्याशी संपा देवी को सहिया पद पर रहते हुए पंचायत चुनाव लड़ने की शिकायत ग्रामीण जयदेव मंडल, धीरेण मंडल, लक्खु मंडल ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बरहरवा से किया है. वहीं वार्ड संख्या 3 से ही सविता देवी सहिया एवं जल सहिया पद पर कार्यरत रहते हुए वार्ड सदस्य के लिये नामांकन किये जाने की शिकायत करते हुए ग्रामीण हरे कृष्ण मंडल, सनाउत मंडल, दिनेश मंडल आदि ग्रामीणों ने नामांकन रद्द करने की लिखित शिकायत बीडीओ को किया है. वहीं दूसरी ओर बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के मधुआपाड़ा मुखिया पद के प्रत्याशी रश्का सोरेन के द्वारा फरजी जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ने की शिकायत ग्रामीण नजरूल हक, मनीरूल हक, अख्तार आलम आदि ग्रामीणों ने एसडीओ राजमहल से किया है और नामांकन रद्द करने की मांग की है.
