24 घंटे में बहाल हो चिकित्सक वरना करेंगे अनशन

कैदी की मौत के बाद राजमहल उपकारा के कैदियों का अल्टीमेटम राजमहल : सोमवार को साहिबगंज में इलाज के दौरान कैदी की मौत के बाद राजमहल उपकारा के बंदी अब आंदोलित हो गये हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे के अंदर यदि राजमहल उपकारा में चिकित्सक की व्यवस्था नहीं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:50 AM
कैदी की मौत के बाद राजमहल उपकारा के कैदियों का अल्टीमेटम
राजमहल : सोमवार को साहिबगंज में इलाज के दौरान कैदी की मौत के बाद राजमहल उपकारा के बंदी अब आंदोलित हो गये हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे के अंदर यदि राजमहल उपकारा में चिकित्सक की व्यवस्था नहीं की गयी तो वे अनशन पर चले जायेंगे. बंदियों ने इससे संबंधी आवेदन भी उपकारा अधीक्षक के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा है. उधर एसडीओ संजीव बेसरा ने मामले को संज्ञान में लिया है और कहा है कि सिविल सर्जन से वार्ता हुई है. जिले में चिकित्सकों की कमी है, जल्द ही उपकारा के लिए चिकित्सक की व्यवस्था की जायेगी.
चिकित्सकों की है घोर कमी
मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जिले में चिकित्सकों की घोर कमी है. बहरहाल राजमहल उपकारा के लिए अतिरिक्त चिकित्सक की जरूरत भी है. हकीकत भी है कि राजमहल रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों का यह हाल है कि यदि कोई मरीज अचानक वहां पहुंच जाय तो उनका इलाज संभव नहीं हो पायेगा.
तत्काल व्यवस्था होगी
एसडीओ ने मामले को संज्ञान में आने के बाद कहा है कि जिले भर में चिकित्सकों की घोर कमी है. इसलिए जो चिकित्सक राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत है वही तत्काल व्यवस्था में राजमहल उपकारा के कैदियों का इलाज करेंगे.
क्या है पूरा मामला
सोमवार को राजमहल उपकारा में बंद हत्या के आरोपित कैदी रांगा थाना निवासी भोदरू मरांडी की मौत साहिबगंज सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. राजमहल उपकारा व अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक की व्यवस्था नहीं होने पर उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल रेफर किया गया था.
लेकिन वहां भी उसका इलाज सही रूप से नहीं हो पाया. भाेदरू पिछले छह माह से जेल में बंद था और 15दिनों से बीमार था.