बरहेट में छर्रा लदा हाइवा जब्त

बरहेट. थाना क्षेत्र के बरहेट-बोरियो मुख्य पथ पर साहिबगंज जिला परिवहन पदाधिकारी संदीप दुबे ने छर्रा से लदे हाइवा जेएच 05 आर 8106 को जब्त कर बरहेट थाना पुलिस को सौंप दिया.पुिलस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर, इस कार्रवाई से पत्थर के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 8:36 AM

बरहेट. थाना क्षेत्र के बरहेट-बोरियो मुख्य पथ पर साहिबगंज जिला परिवहन पदाधिकारी संदीप दुबे ने छर्रा से लदे हाइवा जेएच 05 आर 8106 को जब्त कर बरहेट थाना पुलिस को सौंप दिया.पुिलस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर, इस कार्रवाई से पत्थर के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप है.