डेंगू के तीन नये मरीज मिले

कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर क्षेत्र में डेंगू के तीन नये मरीज पाये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोटालपोखर बाजार निवासी ताहिरा बीवी 48 वर्ष, निलुफर प्रवीण 15 वर्ष व मयुरकोला गांव निवासी चंदन घोष 27 वर्ष ने एक निजी क्लिनिक में जांच करवाया तो डेंगू का लक्षण मिले है.... जिसे परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 4:48 AM

कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर क्षेत्र में डेंगू के तीन नये मरीज पाये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोटालपोखर बाजार निवासी ताहिरा बीवी 48 वर्ष, निलुफर प्रवीण 15 वर्ष मयुरकोला गांव निवासी चंदन घोष 27 वर्ष ने एक निजी क्लिनिक में जांच करवाया तो डेंगू का लक्षण मिले है.

जिसे परिजनों ने इलाज के लिये भागलपुर ले गये. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में डेंगू के नयेनये मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग ने इससे निबटने के लिये किसी प्रकार की पहल नहीं की है.