सड़क जाम कर मांगा मुआवजा

पतना : थाना क्षेत्र के घटियारी व रांगा के बीच में मंगलवार शाम ऑटो दुर्घटना में हुई बीजो राय की मौत के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने रांगा थाना के समीप मुआवजे को लेकर बरहेट-बरहरवा पथ को जाम कर दिया. रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास ने ग्रामीणों को काफी समझाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:02 AM
पतना : थाना क्षेत्र के घटियारी व रांगा के बीच में मंगलवार शाम ऑटो दुर्घटना में हुई बीजो राय की मौत के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने रांगा थाना के समीप मुआवजे को लेकर बरहेट-बरहरवा पथ को जाम कर दिया. रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े थे. इसके बाद थाना प्रभारी श्री दास ने पतना बीडीओ मुकेश कुमार को इसकी जानकारी दी.
सुबह 9 बजे जाम स्थल पर परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10,000 रुपये नकद, विधवा पेंशन और इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. इस अवसर पर बीडीओ मुकेश कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप दास, मुखिया जीव कुमार, पंचायत समिति सदस्य रानी सोरेन आदि थे.