अपहृत राहुल बरामद दो अपहर्ता गिरफ्तार
साहिबगंज : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संडासीज सकरी गली निवासी देवन यादव का अपह्रत पुत्र राहुल कुमार (14 वर्ष) को पुलिस ने बुधवार की देर शाम छह बजे भगियामाड़ी के एक बंद क्रशर से बरामद किया. वहीं मौका-ए-वारदात से अभियुक्त कमली चौधरी व भुज यादव दोनों पकड़ा गया. जबकि मामले में संलिप्त लालू […]
साहिबगंज : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संडासीज सकरी गली निवासी देवन यादव का अपह्रत पुत्र राहुल कुमार (14 वर्ष) को पुलिस ने बुधवार की देर शाम छह बजे भगियामाड़ी के एक बंद क्रशर से बरामद किया.
वहीं मौका-ए-वारदात से अभियुक्त कमली चौधरी व भुज यादव दोनों पकड़ा गया. जबकि मामले में संलिप्त लालू यादव फरार होने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले 26 जुलाई को राहुल 35 हजार रुपये लेकर अपने क्रशर मजदूरों को पेमेंट करने जा रहे थे.
इसी बीच राहुल का अपहरण अंबाडीहा क्रशर के समीप से कर लिया गया. दो दिनों तक परिजनों द्वारा राहुल की खोजबीन की गयी मगर कुछ भी नहीं पता चल पाया.
अंतत: बुधवार को राहुल के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुव्रेदी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की और राहुल को बरामद किया. वहीं पुलिस फरार लालू की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
