काम नहीं करने वाले हटेंगे

साहिबगंज : जिले में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्ष व पदाधिकारी जो कार्य नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें हटाकर नयी कमेटी का शीघ्र गठन किया जायेगा. यह बातें जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कही.... उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रांची में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 3:27 AM

साहिबगंज : जिले में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्ष पदाधिकारी जो कार्य नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें हटाकर नयी कमेटी का शीघ्र गठन किया जायेगा. यह बातें जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रांची में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष विरेंद्र कुमार जायसवाल, ओबीसी विभाग की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इसमें झारखंड में ओबीसी विभाग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया. साथ ही ओबीसी के पदाधिकारियों को कांग्रेस के विभिन्न मंच पर उचित सम्मान नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस आलाकमान से शिकायत करने का निर्णय लिया गया है.