सअनि पर रंगदारी मांगने का आरोप

साहिबगंज : शहर के रसूलपुर दहला शिक्षक कॉलोनी निवासी रविठाकुर, पिता मुरलीधर ठाकुर ने एसपी को आवेदन देकर मिर्जाचौकी सअनि पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. एसपी को पत्र सौंपेते हुए मामले की जांत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.... इधर एसपी अवध बिहारी राम ने आवेदन के बाद डीएसपी शशिभूषण प्रसाद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 4:27 AM

साहिबगंज : शहर के रसूलपुर दहला शिक्षक कॉलोनी निवासी रविठाकुर, पिता मुरलीधर ठाकुर ने एसपी को आवेदन देकर मिर्जाचौकी सअनि पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. एसपी को पत्र सौंपेते हुए मामले की जांत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इधर एसपी अवध बिहारी राम ने आवेदन के बाद डीएसपी शशिभूषण प्रसाद को जांच का निर्देश दिया है. डीएसपी ने कहा कि दोनों पक्षों से जानकारी ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.