एमटीसीएच/एचएमआइएस का रिपोर्ट शत प्रतिशत ऑन लाइन इंट्री करें : डॉ राजमोहन
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजएमटीसीएच/एचएमआइएस का रिपोर्ट ससमय ऑन लाइन इंट्री करें. यह बातें रांची से राज्य डाटा कोषांग के अध्यक्ष डॉ राजमोहन ने गुरुवार को सुबह 10 बजे साहिबगंज एनआइसी कक्ष में मौजूद डीपीएम, डीडीएम, बीडीएम, बीपीएम से कही. उन्होंने कहा कि मातृ शिशु का टीकाकरण का रिपोर्ट हर माह शुद्ध रूप से ऑन लाइन इंट्री […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजएमटीसीएच/एचएमआइएस का रिपोर्ट ससमय ऑन लाइन इंट्री करें. यह बातें रांची से राज्य डाटा कोषांग के अध्यक्ष डॉ राजमोहन ने गुरुवार को सुबह 10 बजे साहिबगंज एनआइसी कक्ष में मौजूद डीपीएम, डीडीएम, बीडीएम, बीपीएम से कही. उन्होंने कहा कि मातृ शिशु का टीकाकरण का रिपोर्ट हर माह शुद्ध रूप से ऑन लाइन इंट्री व एचआइएस में उपलब्ध सभी प्रकार की सुविधा का आंकड़ा शत प्रतिशत शुद्धि के साथ ऑन लाइन भरना है. ताकि प्रखंड के आंकड़ों को जिला स्तर पर, जिला स्तर के आंकड़ों को राज्य स्तर पर व राज्य स्तर के आंकड़ों को राष्ट्रीय स्तर पर बैठे पदाधिकारी देख सके और स्थिति के अनुकूल योजना बना सके. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अध्यक्ष डॉ राजमोहन ने जिले में चल रही सभी प्रकार की योजनाओं की डाटा व प्रगति की जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त की. मौके पर डीपीएम राजीव कुमार, डीपीएम धर्मेंद्र कुमार सहित सभी प्रखंडों के बीडीएम, बीपीओ उपस्थित थे.————————————राज्य डाटा कोष अध्यक्ष डॉ राजमोहन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की जिले की एमटीसीएच/एचएमआइएस की जानकारी.फोटो नंबर 21 एसबीजी 1,2 हैकैप्सन: गुरुवार को कांफ्रेंसिंग करते पदाधिकारी, उपस्थित चिकित्सक.
