मिर्जाचौकी में फैला डेंगू

दर्जनों पीड़ित, 18 मरीज भागलपुर में भरती... साहिबगंज : मिर्जाचौकी में डेंगू का कहर जारी है. प्रतिदिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को दो मरीजों की जांच की गयी, जिसमें एक मरीज में डेंगू की पहचान हुई है. मिर्जाचौकी व इसके आसपास क्षेत्र के डेंगू से ग्रसित 18 मरीज भागलपुर के मायागंज अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 4:11 AM

दर्जनों पीड़ित, 18 मरीज भागलपुर में भरती

साहिबगंज : मिर्जाचौकी में डेंगू का कहर जारी है. प्रतिदिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को दो मरीजों की जांच की गयी, जिसमें एक मरीज में डेंगू की पहचान हुई है. मिर्जाचौकी इसके आसपास क्षेत्र के डेंगू से ग्रसित 18 मरीज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाजरत हैं.

इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोग अन्य स्थानों पर निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण संजय यादव, गुड्डू, मिथुन आदि का कहना है कि डीडीटी छिड़काव फॉगिंग करने में स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहे है. इसे लेकर महादेववरण गांधी नगर के ग्रामीण आंदोलन करने का मन बना रहे हैं. इस संबंध में सीएस डॉ विनोद कुमार ने बताया कि शीघ्र ही डीडीटी का छिड़काव किया जायेगा.

मंडरो प्रखंड अंतर्गत मिर्जाचौकी आसपास के इलाकों में मलेरिया विभाग लार्वानाशक का छिड़काव करेगा. सुपरवाइजर रितेश कुमार गेणा लाल मंडल के नेतृत्व में एमपीडब्ल्यू की टीम को मिर्जाचौकी में सर्वे के लिए भेजा है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा.