डीटीओ ने पकड़े तीन वाहन

बोरियो . जिला परिवहन पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा ने गुरुवार को तीन वाहन को पकड़ कर बोरियो पुलिस के हवाले किया. वाहनों में एक ट्रैक्टर सं जेएच 17 बी 6377, ट्रक सं जेएच 17 बी 7029 व मिनी ट्रक डब्ल्यूबी 65-8464 है. इन वाहनों के पास कागजात नहीं थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:03 PM

बोरियो . जिला परिवहन पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा ने गुरुवार को तीन वाहन को पकड़ कर बोरियो पुलिस के हवाले किया. वाहनों में एक ट्रैक्टर सं जेएच 17 बी 6377, ट्रक सं जेएच 17 बी 7029 व मिनी ट्रक डब्ल्यूबी 65-8464 है. इन वाहनों के पास कागजात नहीं थे.