ओके… विदाई समारोह आयोजित

संवाददाता, साहिबगंजविदाई का बेला होता है दुखदाई. यह बातें प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे ने बीती रात स्थानीय परिसदन में विदाई समारोह सह स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हर हाल मंे यह नौकरी का पद स्थानांतरित होता है. यहां से गये निवर्तमान डीएसपी मुख्यालय शशिभूषण, राजमहल लोदगा मुर्मू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:04 PM

संवाददाता, साहिबगंजविदाई का बेला होता है दुखदाई. यह बातें प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे ने बीती रात स्थानीय परिसदन में विदाई समारोह सह स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हर हाल मंे यह नौकरी का पद स्थानांतरित होता है. यहां से गये निवर्तमान डीएसपी मुख्यालय शशिभूषण, राजमहल लोदगा मुर्मू, इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह, सिरिल खालको, व इंस्पेक्टर से डीएसपी बने सीएम झा, राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह का स्वागत किया गया. सभी लोगों को विदाई दी गयी. मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, आईटीडीए निदेशक शाहिद अख्तर, एसडीओ जितेंद्र देव, सीजेएम के अलावे सभी थाना के प्रभारी व पुलिस बल उपस्थित थे. ………………………फोटो नं 5 एसबीजी 16 हैं.कैप्सन: मंगलवार को विदाई समारोह को संबोधित करते शशिभूषण