यात्री से मारपीट, घायल

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 6:45 बजे टिकट लेने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. जिसमें बिहार के शिवनाराणपुर निवासी विनोद राम (35 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गये. मारपीट में विनोद राम की नाक में चोट लगी है. इस बीच स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:04 PM

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 6:45 बजे टिकट लेने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. जिसमें बिहार के शिवनाराणपुर निवासी विनोद राम (35 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गये. मारपीट में विनोद राम की नाक में चोट लगी है. इस बीच स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. वहीं मामले में जीआरपी थाना प्रभारी एए खान ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना हमें नहीं है ना ही किसी यात्री ने मामला दर्ज कराया है.——————फोटो नं 27 एसबीजी 10 हैं.कैप्सन: सोमवार को घायल यात्री विनोद राम