ओके :: टैंपू-टैंपू के बीच भिंडत, दो महिला सहित छह घायल

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजरविवार को दोपहर 1:30 बजे जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के विकास भवन रोड के मंडल कारा के समीप एक टैंपू को दूसरे टैंपू से सीधी टक्कर हो जाने से एक टैंपू दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें सवार दो महिला सहित छह लोग वाहन से गिर कर घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:03 PM

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजरविवार को दोपहर 1:30 बजे जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के विकास भवन रोड के मंडल कारा के समीप एक टैंपू को दूसरे टैंपू से सीधी टक्कर हो जाने से एक टैंपू दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें सवार दो महिला सहित छह लोग वाहन से गिर कर घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों का इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं एक टैंपू का जब्त कर थाना ले गये. टैंपू दुर्घटना मदनशाही निवासी हन्ना, फुआजन मोसोमात, मंजू बास्की, जाबिर, घनराज मुंडा, अयूब अंसारी घायल हो गये. घटना के संबंध में मो हन्नान ने बताया कि छह लोग हाट कर वापस अपने घर टैंपू से जा रहे थे, इसी क्रम में जेल के समीप सामने से तेज गति से आ रही टैंपू ने धक्का मार दिया. जिससे हमलोगों वाला टैंपू का संतुलन बिगड़ गया और टैंपू सड़क के किनारे उलट गया.——————-फोटो नं 19 एसबीजी 7,8,9,10,11,12,13 हैं.कैप्सन: रविवार को पलटा टैंपू व घायलों की तसवीर.एक टैंपू को ओपी थाना पुलिस ने किया जब्त.हाट कर सभी लौट रहे थे मदनशाही, विकास भवन रोड के मंडल कारा के समीप घटी घटना.——————-