आपदा से डरें नहीं, करें बचाव

सुरक्षा जागरूकता . 02 बीएन एनडीआरएफ की टीम ने डेमो के माध्यम से दी सुरक्षा व मदद की जानकारी साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय परिसर स्थित नंदन भवन में बुधवार को जिला प्रशासन व एनएसएस इकाई तीन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 11 बजे से 02 बीएन एनडीआरएफ कोलकाता की टीम के सहायक कमाडेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 3:09 AM
सुरक्षा जागरूकता . 02 बीएन एनडीआरएफ की टीम ने डेमो के माध्यम से दी सुरक्षा व मदद की जानकारी
साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय परिसर स्थित नंदन भवन में बुधवार को जिला प्रशासन व एनएसएस इकाई तीन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 11 बजे से 02 बीएन एनडीआरएफ कोलकाता की टीम के सहायक कमाडेंट योगेंद्र कुमार सिंह,
इंस्पेक्टर लक्ष्मण दईया, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार मंडल व अन्य जवानों द्वारा अपर समाहर्ता निरंजन कुमार, महाविद्यालय प्रोफेसरों व छात्र छात्राओं को बाढ़, भूकंप, आग लगने व रासायनिक दुर्घटना जैसी स्थिति में बचाव दल का घटना स्थल पर पहुंचने के पूर्व अपने पास उपलब्ध समानों से ही अपना बचाव व दूसरे को मदद करने संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. जवानों ने लोगों को भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप क्या है,
भूकंप से पहले अपने आप को तैयार कैसे करना है, भूकंप के दौरान घर के अंदर है तो क्या करे, यदि बाहर है तो क्या करे, यदि वाहन में हैं तो क्या करें, भूकंप के बाद क्या करें.
बाढ़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ आने की स्थिति में यदि आपके पास नाव की व्यवस्था नहीं है तो टिन राफ्ट, टय़ूब राफ्ट, पानी की बोतल राफ्ट का उपयोग करें. पानी में डूबने वाले व्यक्ति की सहायता कैसे करे, जीवन रक्षक उपाय, वेडिंग मेथड, ड्राई रेस्क, रीच मेथड, थ्रो मेथड, वेट रेस्क्यू, संबंधी जानकारी एवं रसायन दुर्घटना होने पर क्या करें, रसायन का असर कम हो जाने पर क्या करें, रसायन किस रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है. रासायनिक पदार्थ कौन कौन है. सहित सड़क दुर्घटना आग लगने की स्थिति में बचाव संबंधी जानकारी डेमो के माध्यम से दिया.