समकालीन अभियान में 101 गिरफ्तार

साहिबगंज : एसपी अवध बिहारी राम के निर्देश पर मंगलवार की रात चलाये गये समकालीन अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें से विभिन्न कांडों के 68 लोगों को जेल भेज दिया गया तथा 33 वारंटी को थाना से ही बेल दे दिया गया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 3:54 AM

साहिबगंज : एसपी अवध बिहारी राम के निर्देश पर मंगलवार की रात चलाये गये समकालीन अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें से विभिन्न कांडों के 68 लोगों को जेल भेज दिया गया तथा 33 वारंटी को थाना से ही बेल दे दिया गया.