डीसी ने दिये पांच निर्माणधीन सड़कों की जांच के आदेश

डीआरडीए निदेशक के नेतृत्व में बनायी टीम करेगी जांचप्रभात खबर इंपैक्टफोटों नं 31 एसबीजी 5 हैं.कैप्सन: सडक प्रतिनिधि, साहिबगंज नगर पर्षद की ओर से शहर के विभिन्न वार्डों में बनाए जा रहे कालीकरण सड़क निर्माण कार्य में हो रही मार्च लूट की जांच के आदेश डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को दिये हैं. डीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:03 PM

डीआरडीए निदेशक के नेतृत्व में बनायी टीम करेगी जांचप्रभात खबर इंपैक्टफोटों नं 31 एसबीजी 5 हैं.कैप्सन: सडक प्रतिनिधि, साहिबगंज नगर पर्षद की ओर से शहर के विभिन्न वार्डों में बनाए जा रहे कालीकरण सड़क निर्माण कार्य में हो रही मार्च लूट की जांच के आदेश डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को दिये हैं. डीसी ने कालीकरण सड़कों के निर्माण कार्य की जांच करने के लिए एक जांच पैनल बनायी है. जिसका नेतृत्व डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि करेंगे. इस जांच पैनल में तीन विभाग के टेक्नीकल सेल के एक्सपर्ट को भी रखा गया है. जो सड़क निर्माण कार्य की बारिकीयों को ध्यान रखते हुए जांच करेंगे. जानकारी के अनुसार नगर पर्षद की ओर से बनायी जा रही पुराना सदर अस्पताल से एलसी रोड की कालीकरण सड़क, बाटा मोड़ से महाराजा चाट भंडार की कालीकरण सड़क, बादशाह मोड़ से रसुलपुर दहला की सड़क, पटेल चौक से बादशाह मोड़ की कालीकरण सड़क व मजहरटोला कालीकरण सड़क तक की जांच पैनल द्वारा किया जायेगा. दरअसल प्रभात खबर अखबार ने अपने 27 मार्च के संस्करण में सड़क कालीकरण के नाम पर मार्च लूट शीर्षक से इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.