शिवसेना ने 10 सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय में दिया धरना
फोटो नंबर 30 एसबीजी 17 हैकैप्सन: सोमवार को समाहरणालय के निकट धरना देते शिवसैनिकप्रतिनिधि, साहिबगंज10 सूत्री मांग को लेकर शिवसेना के जिला प्रमुख एम तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को समाहरणालय के निकट शिव सैनिक सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ गये. इसके एक शिष्टमंडल डीसी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस […]
फोटो नंबर 30 एसबीजी 17 हैकैप्सन: सोमवार को समाहरणालय के निकट धरना देते शिवसैनिकप्रतिनिधि, साहिबगंज10 सूत्री मांग को लेकर शिवसेना के जिला प्रमुख एम तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को समाहरणालय के निकट शिव सैनिक सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ गये. इसके एक शिष्टमंडल डीसी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कहा गया कि मांग नही मानी गयी तो 10 अप्रैल को राजभवन के समक्ष आमरण अनशन व 13 अप्रैल को आत्मदाह किया जायेगा. इस अवसर पर दिलीप साह, सुभाष साह, गंगा साह, हरिहर नाथ दुबे, शंकर मंडल, बुदान हेम्ब्रम, सोनू यादव, उत्तम आदि थे. क्या है मांगेंजर्जर एनएच 80, बिजली , पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त किया जायेजिले मंे गंंगा पुल निर्माण का निर्माण किया जायेखासमहल काला कानून समाप्त किया जाये इंदिरा आवास पर कमीशनखोरी में लगाम लगाया जाये
