नपं कर्मचारी का कार्य बहिष्कार शुरू
संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मांग को लेकर बुधवार को कार्य बहिष्कार किया. पहले दिन कोई भी कार्य नहीं किया गया. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई. संघ के अनूप लाल हरि व शिव कुमार हरि ने बताया कि दो फरवरी को नपं कर्मियों ने नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा था. […]
संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मांग को लेकर बुधवार को कार्य बहिष्कार किया. पहले दिन कोई भी कार्य नहीं किया गया. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई. संघ के अनूप लाल हरि व शिव कुमार हरि ने बताया कि दो फरवरी को नपं कर्मियों ने नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा था. इसमें होली से पहले बकाया वेतन का भुगतान करने, दैनिक कर्मचारियों के काटी गयी इपीएफ की राशि को जमा कराने व नप कर्मियों को वर्दी व सफाई कर्मियों को सर्फ-साबून देने की मांग की गयी थी. साथ ही 15 फरवरी तक का समय दिया गया था. समय पूरा होने के बाद भी कोई पहल नहीं की गयी. इससे नाराज कर्मियों ने बुधवार को कार्य ठप किया है.क्या कहते हैं नपं अध्यक्ष मजदूरों को वेतन नहीं मिल रहा है. यह दु:खद है. नपं पदाधिकारी को चाहिए कि अधिक से अधिक टैक्स वसूली कर कर्मचारी व मजदूरों को वेतन होली से पूर्व दे. अध्यक्ष राजेश गोंड , नपं ………फोटो नं 25 एसबीजी 14,17 हैं.कैप्सन:नगर पर्षद कार्यालय नप अध्यक्ष राजेश गोंड
