ओके… मैट्रिक व इंटर की परीक्षा जारी

साहिबगंज . जिले के कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को मैट्रिक के उर्दू, बंगला, उड़ीया विषय की परीक्षा हुई. जिसमें 2458 में 2441 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 17 अनुपस्थित रहे. नौ केंद्रों पर इंटर के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. जिसमेंे 1545 में 1526 परीक्षार्थी उपस्थित थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

साहिबगंज . जिले के कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को मैट्रिक के उर्दू, बंगला, उड़ीया विषय की परीक्षा हुई. जिसमें 2458 में 2441 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 17 अनुपस्थित रहे. नौ केंद्रों पर इंटर के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. जिसमेंे 1545 में 1526 परीक्षार्थी उपस्थित थे.