31 विदेशी पर्यटकों ने ऐतिहासिक धरोहर का किया भ्रमण

31 विदेशी पर्यटकों ने ऐतिहासिक धरोहर का किया भ्रमण

By ABDHESH SINGH | October 30, 2025 8:19 PM

राजमहल/ मंगलहाट. असम बंगाली नेवीगेशन टूरिस्ट गाइड शुभंकर के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह राजमहल प्रखंड अंतर्गत मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर जामा मस्जिद व बाराद्वारी का भ्रमण बूंदा-बांदी बारिशों के बीच भ्रमण किया गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया एक, इंग्लैंड एक, फ्रांस के दो, स्विटजरलैंड के दो 2 यानी चार देशों के छह विदेशी पर्यटकों ने ऐतिहासिक मुगलकालीन कलाकृतियों की सराहना की. यहां के खूबसूरत दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया. टूरिस्ट गाइड ने जामा मस्जिद व बाराद्वारी के इतिहास की जानकारी सभी विदेशी पर्यटकों को दी और इसके महत्व को समझाया. टूरिस्ट गाइड ने बताया कि बनारस, पटना से गंगा के रास्ते कोलकाता जाने के दौरान राजमहल पहुंचे. राजमहल से टोटो में सवार होकर बाय रोड मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर का भ्रमण किया. यहां से भ्रमण करने के बाद सभी गंगा के रास्ते होते फरक्का, मुर्शिदाबाद, मायापुर जाने के लिए प्रस्थान हुए. वहीं गुरुवार की शाम लगभग 4:00 बजे टूरिस्ट गाइड विनय जायसवाल के नेतृत्व में तीन देशों के कल 25 विदेशी पर्यटक पहुंचे. कनाडा से 23, ऑस्ट्रोनीया से एक, इटली से एक कुल 25 विदेशी पर्यटकों ने ऐतिहासिक धरोहर जामी मस्जिद व बाराद्वारी का भ्रमण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है