सीएस ने किया अस्पताल का निरीक्षण
संवाददाता, साहिबगंजसिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के एमसीएच व एमटीसी व जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डॉ मरांडी ने अस्पताल में ओपीडी स्थान से बगल में डॉक्टरों द्वारा जांच किये जाने पर डांट पिलाते हुए निर्धारित ओपीडी में जांच करने एवं डेसकोड का पालन करने की बात कही. भोजन […]
संवाददाता, साहिबगंजसिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के एमसीएच व एमटीसी व जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डॉ मरांडी ने अस्पताल में ओपीडी स्थान से बगल में डॉक्टरों द्वारा जांच किये जाने पर डांट पिलाते हुए निर्धारित ओपीडी में जांच करने एवं डेसकोड का पालन करने की बात कही. भोजन मरीजों को सही मिलने पर संतोष व्यक्त करते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं सभी विभागों का अलग से हाजरी रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया. इसके पूर्व अस्पताल में पिछले कई दिनों से गायब चिकित्सक डॉ अशोक कुमार देव का वेतन एक दिन का काटते हुए सरकार को पत्र लिखने की बात कही. इसके पूर्व रात 12 बजे सीएस ने एमटीसी व एमसीएच का निरीक्षण किया. जिसमें तैनात एएनएम सबिना टुडू, सुनीता सोरेन के द्वारा कुपोषित बच्चा रहने के बावजूद गायब रहने पर एक दिन का वेतन काटते हुए शो कोज पूछा है. जबकि आठ बजे पार्वती किस्कू के गायब रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है. ममता कॉल सेंटर से मोबाइल नहीं रहने के कारण कॉल सेंटर प्रबंधक पर कार्रवाई करने की बात कही. सीएस के निरीक्षण से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है.————————-फोटों नं 16 एसबीजी 3 है.कैप्सन: शुक्रवार को सीएस अस्पताल का निरीक्षण करते हुये.
