ओके::सात तक रहेगा मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द

-साहिबगंज-मिर्जाचौकी दोहरीकरण कार्य के कारण मेगा ब्लॉक-कई ट्रेनों के रूटों में किया गया परिवर्तन प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज-तालझारी व साहिबगंज-मिर्जाचौकी के बीच रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इस कारण सात दिसंबर तक मेगा ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है और कई ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2014 7:02 PM

-साहिबगंज-मिर्जाचौकी दोहरीकरण कार्य के कारण मेगा ब्लॉक-कई ट्रेनों के रूटों में किया गया परिवर्तन प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज-तालझारी व साहिबगंज-मिर्जाचौकी के बीच रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इस कारण सात दिसंबर तक मेगा ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है और कई ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है. रेलवे पूछताछ केंद्र के अनुसार बुधवार को 53411 अप व 53412 डाउन बरहरवा-साहिबगंज व साहिबगंज- बरहरवा पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. धुलियान, रामपुरहाट व स्पेशल पैसेंजर सात दिसंबर तक रद्द साहिबगंज रेलखंड से होकर गुजरने वाली धुलियान, बरहरवा-साहिबगंज, रामपुरहाट-गया व जमालपुर-रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सात दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार तालझारी व मिर्जाचौकी के बीच रेलखंड का दोहरीकरण का काम होने के चलते यह रूट ब्लॉक कर दिया गया है. ब्लॉक की वजह से अधिक प्रभावित होने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन कर दिया गया है. परिचालन की स्थिति53211 अप व 53412 डाउन साहिबगंज-बरहरवा पैसेंजर रद्द 53021अप व 53022 डाउन धुलियान पैसेंजर रद्द 53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर स्पेशल रद्द 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसंेजर ट्रेन रद्द 53029 अप आजिमगंंज-भागलपुर पैसेंजर साहिबगंज तक चलेगी. 53030 डाउन भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर साहिबगंज से खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version