महज एक शिक्षक के भरोसे प्राथमिक विद्यालय नजरुल टोला

200 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं

By ABDHESH SINGH | December 17, 2025 8:23 PM

उधवा

प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे विद्यालय हैं जहां सिर्फ एक ही शिक्षक के भरोसे विद्यालय संचालित है. इससे बच्चों के भविष्य पर असर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्तर पलासगाछी पंचायत अंतर्गत नजरुल टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय नजरुल टोला में 200 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. एक ही शिक्षक के भरोसे छात्रों का भविष्य है. विद्यालय के सचिव के कई कार्य के बीच एक ही शिक्षक से बच्चों का पठन-पाठन कैसे संभव हो सकता है. उक्त विद्यालय में कक्षा एक से पांचवीं तक की शिक्षा दी जाती है. विद्यालय में कुल 200 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. जानकारी के मुताबिक घनी आबादी वाला गांव होने से छात्रों की संख्या अधिक है. विद्यालय में एक ही शिक्षक के कारण अभिभावकों में चिंता का विषय बना हुआ है. विद्यालय के सचिव मो अफजल हुसैन बताते हैं कि विद्यालय में कुल दो शिक्षक थे परंतु फिलहाल वे अकेला ही हैं. छात्रों के अनुपात में विद्यालय में नियमित शिक्षक की आवश्यकता है. नियमित शिक्षक होने से बच्चों का पठन-पाठन सुचारू रूप से होगा. बताया कि एकल शिक्षक विद्यालय होने से मध्याह्न भोजन रिपोर्ट, छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति, ई-कल्याण रिपोर्ट, यू-डायस प्लस सहित अन्य ऑफिशियल कार्य करने के साथ-साथ बच्चों का पठन-पाठन करने में परेशानी होती है. कहा कि विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक के लिए विभाग को जानकारी दी गयी है. अब देखना है कि विभाग कब तक विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक देने पर कार्रवाई करता है.

क्या कहते हैं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी :

सहायक आचार्य की बहाली प्रक्रिया में है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकविहीन विद्यालयों में प्राथमिकता देते हुए शिक्षक दिया जाएगा.

– अटल बिहारी भगत, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, उधवा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है