बरहरवा नगर पंचायत में सात वर्षों में बढ़े 2451 मतदाता, 2018 में थे 16,902
14 वार्डों के लिये बनाये गये हैं 20 मतदान केंद्र, सबसे अधिक वार्ड 13 में बढ़े 409 मतदाता व सबसे कम वार्ड 4 में 84
बरहरवा
16 अप्रैल 2018 को बरहरवा में पहली बार हुआ था नगर निकाय का चुनाव
बरहरवा नगर पंचायत का चुनाव पहली बार 16 अप्रैल 2018 को इवीएम से हुआ था. बरहरवा के 14 वार्डों में कुल 16,902 मतदाताओं ने मतदान किया था. जिसमें पुरुष 8,852 तथा महिला मतदाता 8,050 शामिल थे. पिछले बार दलीय आधार पर चुनाव हुआ था. उस वक्त प्रत्येक वोटर ने तीन मतदान (एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं एक वार्ड) किया था. वहीं, 2026 में होने वाले निकाय चुनाव में एक मतदाता एक अध्यक्ष एवं एक वार्ड पार्षद के लिये वोट करेंगे. उपाध्यक्ष का चयन वार्ड पार्षदों द्वारा मिलकर किया जायेगा. इसे लेकर नगर पंचायत चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले लोग रेस हो गये हैं. वे अभी से ही अपनी बिसात बिछाने में लगे हुये हैं. वार्डवार मतदाताओं की संख्या वार्ड मतदाता (2018) मतदाता (2025) अंतर 1 1,153 1,416 263 2 1,142 1,342 200 3 1,737 1,865 128 4 865 949 84 5 1,143 1,351 208 6 1,110 1,333 223 7 1,032 1,253 221 8 662 784 122 9 624 773 149 10 1,568 1,744 176 11 1,479 1,636 157 12 1,925 2,095 170 13 930 1,139 709 14 1,532 1,673 141 कुल 16,902 19,353 2,451 कहते हैं पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव की तैयारी हमलोग कर रहे हैं. घोषणा होते ही यहां पर चुनाव कराये जायेंगे. इसके लिये हमलोग तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं. इस बार भी 20 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं. मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाएं भी रहेंगी. ताकि, मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. फोटो- 00, दीपक कुमार, नगर प्रशासक, बरहरवा नपंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
