एसबीआई ने पीएम जीवन ज्योति बीमा के तहत 4 लाभुकों को सौंपे 2-2 लाख के चेक

एसबीआई ने पीएम जीवन ज्योति बीमा के तहत 4 लाभुकों को सौंपे 2-2 लाख के चेक

By BIKASH JASWAL | August 26, 2025 6:49 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा. भारतीय स्टेट बैंक बरहरवा शाखा और जेएसएलपीएस के संयुक्त प्रयास से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृत पॉलिसीधारकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए. चेक वितरण शाखा प्रबंधक राहुल कुमार और बीपीएम फैज आलम द्वारा किया गया. लाभुकों में मनवरा बीबी, अम्बिया खातून, दुर्गेश रजक और मनीर शेख शामिल हैं. यह योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के नागरिकों को मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा देती है. फैज आलम ने बताया कि ग्रामीणों और सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं को इस योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मृत्यु के बाद बैंक सखी के सहयोग से दस्तावेज तैयार कर बैंक में जमा किया जाता है और बैंक प्रबंधक द्वारा क्लेम स्वीकृत कर नॉमिनी के खाते में राशि भेजी जाती है. मौके पर एसबीआई बरहरवा के फील्ड ऑफिसर प्रकाश गौरव, वरीय सहायक अभिषेक कुमार, सीएसपी संचालक शाहबाज आलम एवं महबूब आलम, बैंक सखी श्रीति दे, पीआरपी रुंजेला खातून सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है