जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे ठंड में बिना स्वेटर के आने को मजबूर

2.19 लाख विद्याथियों को नहीं मिला स्वेटर

By ABDHESH SINGH | November 21, 2025 9:01 PM

बरहेट

जिले में पिछले दो सप्ताह में तापमान तेजी से घटा है. जिससे लोगों पर ठंड का असर साफ दिख रहा है. सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच अब तक स्वेटर, टोपी और जूते का वितरण नहीं किया गया है. जिससे अभिभावकों में चिंता झलक रही है. नवंबर माह समाप्ति की ओर है, ऐसे में ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले बच्चों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. जिले के 1,285 सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 2,19,000 बच्चों के लिये स्वेटर, जूता, मौजा क्रय करने के लिये राशि बच्चों के खाते में नहीं मिल पायी है. जिसका नतीजा है कि बच्चे ठंड में बगैर स्वेटर, जूता और मोजा के आने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा हर वर्ष कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को स्वेटर और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराया जाता है. इसमें कक्षा एक और दो के बच्चों के लिये स्वेटर की खरीदारी विद्यालय स्तर पर की जाती है, जबकि कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों को डीबीटी माध्यम से राशि दी जाती है. यह राशि एक से पांच कक्षा के विद्यार्थी को 600 रूपये, और छठी से आठवीं तक के लिये 760 रुपये दी जाती है.

जिले में प्रखंडवार बच्चों की संख्या

प्रखंड स्कूल बच्चे

बरहेट 178 23,000

बरहरवा 177 40,000

बोरियो 185 16,000

मंडरो 133 14,000

पतना 116 14,000

राजमहल 123 35,000

साहिबगंज 94 19,000

तालझारी 139 13,000

उधवा 140 45,000

क्या कहते हैं पदाधिकारी

डीइओ डॉ दुर्गानंद झा ने कहा कि सरकार के द्वारा अब तक यूनिफॉर्म ड्रेस की खरीदारी के पैसे नहीं मिले हैं. जिससे बच्चों के बीच इसका वितरण नहीं हो पाया है. जैसे ही सरकार अलॉटमेंट प्राप्त होगा, बच्चों में स्वेटर वितरण कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है