साहिबगंज : 5वें चरण के नामांकन के आखिरी दिन राजमहल, बोरियो, बरहेट में 54 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

साहिबगंज : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के नामांकन के अंतिम दिन जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल, बोरियो, बरहेट विस से कुल 54 उम्मीदवारों ने नामांकन किये. वहीं सबसे ज्यादा नामांकन राजमहल विस में (26) हुआ. वही बोरियो विस में 13, बरहेट विस में 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2019 8:38 PM

साहिबगंज : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के नामांकन के अंतिम दिन जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल, बोरियो, बरहेट विस से कुल 54 उम्मीदवारों ने नामांकन किये.

वहीं सबसे ज्यादा नामांकन राजमहल विस में (26) हुआ. वही बोरियो विस में 13, बरहेट विस में 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी समक्ष किया. वहीं राजमहल विस से कुल 28 प्रपत्र की खरीद हुई थी.

जिसमे संत कुमार घोष व दिनेश सिंह ने अपना नामांकन किसी कारणवश नहीं किया. वहीं बोरियो विस से कुल 14 नामांकन प्रपत्र की खरीद हुई. जिसमे एक निर्दलीय उम्मीदवार शिवजतन हांसदा ने नहीं किया नामांकन.वहीं बरहेट विस से कुल 19 प्रपत्र की खरीद हुई. जिसमे निर्दलीय उम्मीदवार ताला मरांडी, रेणुका मुर्मू, सुंदर सोरेन, जनता दल यू से सेवेस्टियन हांसदा ने अपना नामांकन नहीं किया.

* राजमहल विधानसभा कुल 26 उम्मीदवार

अनंत कुमार ओझा (भाजपा), मो. ताजुद्दीन राजा (आजसू), केताबुद्दीन शेख (झामुमो), राजकुमार यादव (झाविमो), प्रदीप कुमार सिंह (बसपा), संजय पांडें (शिवसेना), रामेश्वर मंडल (पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक), भगवान यादव (आरपीआई, आठवाले), नंदलाल साह (बीआरपी), स्वाधीन घोष (तृणमूल कांग्रेस), मो. नबाब शेख (राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी), संजय कुमार मंडल (लोजपा), नसीमा खानाम (एआईएमआईए), शिवप्रसाद ठाकुर (सनातन संस्कृति रक्षा दल), अशफाक अहमद (सीपीआई) नित्यानंद गुप्ता (निर्दलीय),विनोद यादव (निर्दलीय), राजकिशोर यादव (निर्दलीय), अजय दास (निर्दलीय), रामसागर सिंह (निर्दलीय), सद्दाम हुसैन (निर्दलीय), गोपाल चंद्र मंडल (निर्दलीय), रविन्द्र प्रसाद साहा (निर्दलीय), रामचंद्र प्रसाद गुप्ता (निर्दलीय), प्राणजीत कुमार (निर्दलीय),राजेश मंडल (निर्दलीय)इस प्रकार राजमहल विधानसभा से 15 दलीय और 11 निर्दलीय कुल 26 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र राजमहल एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी करण सत्यार्थी समक्ष किया है.

* बरहेट विस में इन 15 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

बीजेपी सिमोन मालतो, जेएमएम हेमन्त सोरेन, अमित एडमन सोरेन एनसीपी, लिलि हासदा निर्दलीय, आजसू से गलमियर हेम्ब्रम, मेरिनिशा हासदा निर्दलीय, चांदू सोरेन निर्दलीय, जेभीएम से होपना टुडु, डॉ वर्नाड हेम्ब्रम निर्दलीय, शिवसेना कुणाल कान्त टुडु, बीएसपी से बैधनाथ पहाड़िया, टीएमसी से शीला टुडु, अम्बेडकर राइट पार्टी से अनिल मुर्मू, लोजपा सामुएल कुमार मड़ैया, जोसेफ सोरेन निर्दलीय ने अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी बरहेट अनुज कुमार प्रसाद समक्ष नामांकन किया.

* बोरियो विधानसभा से कुल 13 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा लोबिन हेम्ब्रम, आजसू ताला मरांडी, जेवीएम बाबुराम मुर्मू, टीएमसी विपिन किस्कु, बीजेपी सूर्य नारायण हांसदा, पीपीआई मनोज टुडु, निर्दलीय पौलुस मुर्मू, निर्दलीय ललिता सोरेन, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी सोनाराम मड़ैया, बीएसपी लखन पहाड़िया, जदयू लुकस हासदा, राष्ट्रीय महिला पार्टी गोरेस्टि सोरेन, सीपीआईएम बाबुराम मड़ैया ने अपना नामांकन बोरियो निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सदर पंकज कुमार साव समक्ष किया.

* अंतिम चरण की स्क्रूटनी कल

आगामी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का नामांकन आज समाप्त हो गया. वही कल बुधवार को अंतिम चरण का स्क्रूटनी होनी है. स्क्रूटनी के बाद बचे हुए उम्मीदवार अगर नाम वापस लेना चाहते है तो 06 दिसम्बर को नाम वापसी दोपहर 03 बजे तक होगा.

Next Article

Exit mobile version