साहिबगंज : चौथे दिन हुए तीन नामांकन और पांच उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन प्रपत्र
साहिबगंज : जिले के तीन विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो, बरहेट विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के चौथे दिन पांच उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा और तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जिसमें बरहेट विस से निर्दलीय उम्मीदवार मेरीनिशा हांसदा ने नामांकन किया. वहीं, बोरियो विस से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सोनाराम मड़ैया व राष्ट्रीय महिला पार्टी की […]
साहिबगंज : जिले के तीन विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो, बरहेट विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के चौथे दिन पांच उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा और तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जिसमें बरहेट विस से निर्दलीय उम्मीदवार मेरीनिशा हांसदा ने नामांकन किया. वहीं, बोरियो विस से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सोनाराम मड़ैया व राष्ट्रीय महिला पार्टी की युवा उम्मीदवार गोरेस्टी सोरेन 30 वर्ष ने अपना नामांकन किया.
नामांकन करने वाले विस क्षेत्र व नाम
बरहेट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार मेरीनिशा हांसदा ने बरहेट निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद समक्ष अपना नामांकन किया. मौके पर उप निर्वाची पदाधिकारी चन्दन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
बोरियो विधानसभा क्षेत्र से सोनाराम मड़ैया भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से और गोरेस्टी सोरेन ने राष्ट्रीय महिला पार्टी से बोरिया विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव के समक्ष नामांकन किया. मौके पर उप निर्वाची पदाधिकारी मरांडी सहिस मौजूद थे.
इन उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन प्रपत्र
बरहेट विस : कुणालकांत टुडु- शिवसेना, बैद्यनाथ पहाड़िया- बहुजन समाज पार्टी
बोरियो विस : विपिन किस्कु – टीएमसी
राजमहल विस : नसीमा खान – एमएआईएमआईएम, शिवजी ठाकुर – सनातन संस्कृति रक्षा दल
कल बोरियो बीजेपी उम्मीदवार सूर्य नारायण हांसदा व बरहेट बीजेपी उम्मीदवार सिमोन मालतो नामांकन करेंगे. बरहेट व बोरियो बीजेपी उम्मीदवार रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट में जनसभा कर अपना-अपना नामांकन करेंगे.
राजमहल विस में आजसू सुप्रीमो का आगमन शनिवार को
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शनिवार को राजमहल विधानसभा आजसू उम्मीदवार एम टी राजा के नामांकन में शामिल होंगे.
