राजमहल : आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ रही सरकार : मंत्री

राज्य की कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने किया उदघाटन, गिनायी सरकार की उपलब्धियां राजमहल : केंद्र व राज्य सरकार आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. उक्त बातें राज्य कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मंगलवार को राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 2019 के उद्घाटन समारोह में कही. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 9:13 AM
राज्य की कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने किया उदघाटन, गिनायी सरकार की उपलब्धियां
राजमहल : केंद्र व राज्य सरकार आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. उक्त बातें राज्य कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मंगलवार को राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 2019 के उद्घाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि माघी पूर्णिमा पर राजमहल गंगा तट पर लाखों की संख्या में आदिवासी जनजाति के श्रद्धालु पहुंचते हैं.
इसमें आदिवासी व गैर आदिवासी सभी समुदाय के लोग पवित्र गंगा की पूजा अर्चना करते हैं. आदिवासी समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार में ही मांझी थान का निर्माण संभव हुआ. दो वर्ष पूर्व गुरु बाबा अभिराम मरांडी ने मेले में आये मुख्यमंत्री रघुवर दास से यहां स्थायी माझी थान निर्माण कराने की मांग की थी.
पहले वर्ष मुख्यमंत्री ने यहां माझी थान बनाने का निर्णय लिया. दूसरी बार इसका शिलान्यास किया. तीसरे वर्ष इसका उद्घाटन होना यह दर्शाता है कि सरकार जनता के प्रति और खास कर आदिवासी समाज के प्रति कितनी गंभीर है.
केंद्र व राज्य सरकार आदिवासी समाज व अन्य समाज में समन्वय स्थापित कर सबका साथ सबका विकास कर रही है. इसके पूर्व मंत्री लोइस मरांडी, विधायक अनंत कुमार ओझा व डीडीसी नैंसी सहाय ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया.