राजकुमार अग्रवाल का रिमांड बढ़ा

साहिबगंज : दिल्ली के व्यवसायी सह समाज सेवी ओंकारमल अग्रवाल अपहरण कांड में पुलिस ने राजकुमार अग्रवाल को 24 घंटा के रिमांड पर लिया था. लेकिन मंगलवार को पुलिस ने आवेदन देकर न्यायालय से 24 घंटे की रिमांड अवधि और बढ़ा ली.... गोड्डा एसपी अजय लिंडा, साहिबगंज नगर थाना पहुंच कर अपहरण कांड में राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 7:24 AM

साहिबगंज : दिल्ली के व्यवसायी सह समाज सेवी ओंकारमल अग्रवाल अपहरण कांड में पुलिस ने राजकुमार अग्रवाल को 24 घंटा के रिमांड पर लिया था. लेकिन मंगलवार को पुलिस ने आवेदन देकर न्यायालय से 24 घंटे की रिमांड अवधि और बढ़ा ली.

गोड्डा एसपी अजय लिंडा, साहिबगंज नगर थाना पहुंच कर अपहरण कांड में राजकुमार अग्रवाल से गहन पूछताछ की. ज्ञात हो कि राजकुमार अग्रवाल उर्फ अशोक मित्तल को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया था.