20 करोड़ की योजनाओं का होगा उदघाटन व शिलान्यास

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री करेंगे विकास मेला का उदघाटन... भोगनाडीह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, तैयारी पूरी साहिबगंज : हूल दिवस पर 30 जून को भोगनाडीह में लगनेवाले विकास मेला में विभिन्न विभागों का 57 स्टॉल लगाया जायेगा. यह बातें डीसी संदीप सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि 20 करोड़ से अधिक की योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 6:52 AM

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री करेंगे विकास मेला का उदघाटन

भोगनाडीह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, तैयारी पूरी
साहिबगंज : हूल दिवस पर 30 जून को भोगनाडीह में लगनेवाले विकास मेला में विभिन्न विभागों का 57 स्टॉल लगाया जायेगा. यह बातें डीसी संदीप सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि 20 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री निलकंठ सिंह मुंडा के द्वारा किया जायेगा. जबकि भोगनाडीह स्टेडियम में स्टॉल लगा कर लोगों को विकास की झलक दिखायी जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसे सफल व उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए सभी विभागों की सहभागिता निभा रहे हैं. पेयजल व स्वच्छता विभाग के स्टॉल में नमामि गंगे की झलक देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के स्टॉल में मिट्टी जांच की जायेगी.
स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में टीकाकरण व दवा वितरण भी किया जायेगा. डीआरडीए के स्टॉल में मनरेगा, आधार व नीति आयोग की झलक देखने को मिलेगी. पंचायती राज विभाग के स्टॉल में ग्राम स्वराज अभियान की झलक देखने को मिलेगी. देशी चिकित्सा विभाग के स्टॉल में दवा वितरण व जांच की व्यवस्था होगी. खनन विभाग के स्टॉल में छापेमारी दिखेगी. विद्युत विभाग के स्टॉल में एलइडी बलब, टयूब व पंखा वितरण किया जायेगा. बोरियो बीडीओ के स्टॉल में बांस व बम्बू देखने को मिलेगा. राजमहल बीडीओ के स्टॉल में खिलौना व मंडरो बीडीओ के स्टॉल में सिल्क की झलक दिखने को मिलेगा.