एसपी से की अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग

साहिबगंज : जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के गदाई दियारा निवासी पति रामप्रसाद चौधरी ने शुक्रवार को एसपी से मिलकर उनके पुत्री के अपहरण करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज बोरियो थाना कांड संख्या 114/18 के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं. वहीं आवेदक ने बताया कि घोघी निवासी शिवजी कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 4:58 AM

साहिबगंज : जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के गदाई दियारा निवासी पति रामप्रसाद चौधरी ने शुक्रवार को एसपी से मिलकर उनके पुत्री के अपहरण करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज बोरियो थाना कांड संख्या 114/18 के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं. वहीं आवेदक ने बताया कि घोघी निवासी शिवजी कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरी पुत्री का अपहरण कार हत्या कर दिया है. जिसकी शिकायत में स्थानीय थाने में दर्ज करवायी थी. वहीं पुलिस ने अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं नये एसपी एचपी जनार्दनन ने जांच कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द करने की बात कही है.