फर्जी वंशावली बनाकर जमीन हड़पने के मामले की जांच शुरू
बरहेट : थाना क्षेत्र के करमटोला निवासी बहामय मुर्मू ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी साहिबगंज के न्यायालय में एक परिवाद दायर किया है. न्यायालय के निर्देश पर बरहेट थाने में प्राथमिकी संख्या 15/18 दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी है. बहामय मुर्मू ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि करुणा मरांडी शपथ […]
बरहेट : थाना क्षेत्र के करमटोला निवासी बहामय मुर्मू ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी साहिबगंज के न्यायालय में एक परिवाद दायर किया है. न्यायालय के निर्देश पर बरहेट थाने में प्राथमिकी संख्या 15/18 दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी है. बहामय मुर्मू ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि करुणा मरांडी शपथ पत्र के माध्यम से गलत वंशावली बनाकर उसकी पैंतीस बीघा एक कट्ठा 14 धूर जमीन पर वह जबरन दखल करना चाहता है. जबकि वह बरहेट प्रखंड की निवासी ही नहीं है.
करुणा मरांडी द्वारा ग्राम प्रधान करमट़ोला के सहयोग से बरहेट के वर्तमान कर्मचारी, अंचल निरीक्षक इम्तियाज अंसारी एवं तत्कालीन अंचल अधिकारी से गलत वंशावली बनवा लिया है. इसमें करुणा मरांडी ने स्वयं को निमाय हेंब्रम का पुत्र वधू बताया है जबकि पतना अंचल अधिकारी द्वारा करुणा मरांडी को निर्गत वंशावली में करुणा मरांडी मरकुस हेंब्रम की पुत्र वधू है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पर बरहेट थाने की पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
