साहिबगंज में जिप सदस्य व डीडीसी फिर आमने-सामने
साहिबगंज : जिला परिषद बोर्ड की बैठक में अनुमोदन के बाद भी काम शुरू नहीं होने के विवाद पर शुक्रवार को बोर्ड के सदस्यों ने बैठक का बहिष्हार करते हुए बाहर निकल गये. जिला परिषद अध्यक्ष व सदस्यों का आरोप है कि डीडीसी उनकी बातों को नहीं सुनती हैं. अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने कहा कि […]
साहिबगंज : जिला परिषद बोर्ड की बैठक में अनुमोदन के बाद भी काम शुरू नहीं होने के विवाद पर शुक्रवार को बोर्ड के सदस्यों ने बैठक का बहिष्हार करते हुए बाहर निकल गये. जिला परिषद अध्यक्ष व सदस्यों का आरोप है कि डीडीसी उनकी बातों को नहीं सुनती हैं. अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने कहा कि हमलोग से मिलकर जब तक डीडीसी मैडम बात नहीं करती है तब तक बोर्ड की बैठक नहीं होगी. बैठक में हमारी बातें नहीं सुनी गयी. यह लोकतंत्र की हत्या है.
मैंने चार माह पहले ही जिला परिषद का कमान थामा है. आज की बैठक में 2016 का क्या मामला है इस पर विचार करना था. जिप उपाध्यक्ष ने बैठक का विरोध करते हुए चले गये. हम सरकारी पद पर है. नियमपूर्वक जो भी कार्य होंगे, वही किया जायेगा. किसी के धमकी से डरने वाली नहीं हूं. अध्यक्ष ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन अन्य सदस्य नहीं माने. मैं सभी सदस्यों के बीच 10-10 लाख रुपये के योजना को अनुमोदन करने की प्रक्रिया करने वाली थी. लेकिन बैठक स्थगित हो गयी. जो खेद का विषय है.
