गैंग रेप प्रकरण : पीड़िता की हुई मेडिकल जांच

साहिबगंज : बीते रविवार को रेप की शिकार हुई युवती का मंगलवार को साहिबगंज सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल जांच सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ किरण माला ने की. ज्ञात हो कि रविवार रात मंडरो अंचल के गड़रा पंचायत में एक आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 5:02 AM

साहिबगंज : बीते रविवार को रेप की शिकार हुई युवती का मंगलवार को साहिबगंज सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल जांच सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ किरण माला ने की. ज्ञात हो कि रविवार रात मंडरो अंचल के गड़रा पंचायत में एक आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी.

इसमें पीड़िता के अनुसार छह आरोपित शामिल थे. सभी एक विशेष समुदाय से संबंध रखते हैं. पीड़िता मो मुकीम अंसारी, मो गुलजार अंसारी व सिद्दिक अंसारी को आरोपित बनाया है. जब तीन अन्य इस्तियार अंसारी, आयुष अंसारी व सुमना अंसारी को भी सह आरोपी बनाते घटना में शामिल होने की बात कही है. घटना में शामिल इस्तियार अंसारी की गिरफ्तारी हो गयी है, जबकि शेष पांच आरोपित अब तक पुलिस के पकड़ से बाहर है. इधर पुलिस पीड़िता की मेडिकल जांच कराने में जुटी है. तो दूसरी ओर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने रेप पीड़िता की मेडिकल जांच करायी है. इसकी अंतिम रिपोर्ट के लिए धनबाद भेजा जा रहा है. धनबाद से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी.
डॉ किरण माला, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सदर अस्पताल