हटिया शेड नहीं रहने से लोगों को परेशानी

बिंदापाथर : क्षेत्र के गेड़िया, खैरा, बिंदापाथर, डुमरिया, सालपातड़ा, मुर्गाबनी, बांदो आदि गांव में लगने वाले साप्ताहिक हटिया में शेड नहीं है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण विकास महतो, पंकज सिंह, प्रताप सिंह आदि ने बताया कि साप्ताहिक हाटिया में आसपास के दर्जनों गांव के लोग सब्जी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 5:56 AM

बिंदापाथर : क्षेत्र के गेड़िया, खैरा, बिंदापाथर, डुमरिया, सालपातड़ा, मुर्गाबनी, बांदो आदि गांव में लगने वाले साप्ताहिक हटिया में शेड नहीं है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण विकास महतो, पंकज सिंह, प्रताप सिंह आदि ने बताया कि साप्ताहिक हाटिया में आसपास के दर्जनों गांव के लोग सब्जी व विभिन्न जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए आते हैं. शेड के अभाव में बरसात व धूप में क्रेता व विक्रेता दोनों को परेशानी होती है. ग्रामीणों ने शेड निर्माण की मांग की है.