हत्या के मामले में राज्य भर में रांची नंबर वन, साहिबगंज 11वें स्थान पर
झारखंड में जनवरी से अगस्त 2025 तक हत्या के 1026 केस हुए हैं दर्ज
साहिबगंज
राज्य भर में हत्या
रांची-93
पलामू-72
पश्चिमी सिंहभूम-64
देवघर-57
पूर्वी सिंहभूम-56
हजारीबाग- 56
गिरिडीह-50
गुमला-50
गढ़वा-48
बोकारो -46
गोड्डा -42
दुमका-41
साहिबगंज-40
सरायकेला-40
लातेहार-40
खूंटी-39
धनबाद -39
चतरा-38
सिमडेगा -28
पाकुड़-27
लोहरदगा-18
रामगढ़-16
कोडरमा-15
जामताड़ा-11
रेल धनबाद-01
पूरे राज्य में जनवरी से अगस्त 2025 तक 41927 केस दर्ज
जनवरी 2025 से लेकर अगस्त तक 41927 केस दर्ज किये गये हैं, जबकि रेल धनबाद जोन में 341 मामला और रेल जमशेदपुर जोन के 191 मामले दर्ज किये गये. इन मामलों में लूट, छिनतई, डायन बिसाही, चोरी, अपहरण छेड़छाड़, घरेलू हिंसा के अलावा दहेज प्रथा सहित कई मामले शामिल हैं. इधर, संथाल परगना यानी के देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ व जामताड़ा मिलकर 8075 मामले दर्जा किये गये हैं. संथाल परगना में सबसे पहले नंबर पर देवघर केस दर्ज करने में आया है, तो साहिबगंज जिले में दूसरे स्थान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीसरे स्थान पर गोड्डा, चौथे स्थान पर दुमका, पांचवें स्थान पर पाकुड़ एवं छठे स्थान पर जामताड़ा ने प्राथमिकी दर्ज की गयी.
जनवरी से लेकर अगस्त तक संथाल परगना में दर्ज केस के आंकड़े देवघर – 2217 साहिबगंज – 2104 गोड्डा – 1288 दुमका – 1019 पाकुड़ – 846 जामताड़ा – 601 रेल धनबाद – 341 रेल जमशेदपुर – 191 क्या कहते हैं एसपी जिले में हत्याओं का सबसे बड़ा कारण आपसी विवाद रहा है, जिनमें में ज्यादातर अपने ही परिचित व जानेवाले लोगों ने घटनाएं की है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. क्षेत्र में अपराध कम हो इसको लेकर दिशा-निर्देश दिये गये हैं. रात्रि गश्ती भी बढ़ा दी गयी है. अमित कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
