रांगा में प्रथम बार मनाया गया गणेश चतुर्थी
, 101 कन्याओं ने निकली कलश यात्रा
पतना. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनायी गयी. बड़ा रांगा में गणेश पूजा समिति के द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण कर व मूर्ति स्थापित कर प्रथम बार भगवान गणेश की पूजा की गयी. पूजा-अर्चना से पूर्व 101 कुंवारी कन्याओं, महिलाओं, कमेटी के सदस्य स्थानीय ग्रामीण द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पूजा स्थल से निकली कलश यात्रा रांगा चौक, छोटा रांगा का भ्रमण करते हुये छोटा रांगा पुल के समीप स्थित तालाब पहुंची. जहां पुजारी कुंदन पांडे के द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सभी कन्याओं एवं महिलाओं ने अपने-अपने कलश में जल भरा. कलश यात्रा पुन: उसी मार्ग से पूजा स्थल पहुंची. प्रथम बार पूजा पंडाल का शुभारंभ रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया. तत्पश्चात पुरोहित के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी एवं प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर अध्यक्ष महेश साह, नारायण साह, परमा साह, जितेंद्र साह, रामनारायण साह, पुना साह, विनोद साह, विजयकांत, पवन, सहदेव, मछुआ, शंकर, जयकांत, अर्जुन, शिव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
