रेलवे ट्रैक किनारे बनी ऊंची इमारतों के मालिकों पर गिर सकती है गाज

नप कार्यपालक पदाधिकारी ने 10 मकान मालिकों से किया जवाब-तलब

By ABDHESH SINGH | September 13, 2025 8:29 PM

साहिबगंज

साहिबगंज में रेलवे लाइन के दोनों किनारों पर बनी ऊंची-ऊंची इमारतों को लेकर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है. रेलवे ने इस मामले में नगर परिषद से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके आलोक में नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने पहले चरण में 10 इमारत मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. पूछा गया है कि किस आधार पर रेलवे ट्रैक के किनारे ऐसी ऊंची इमारतें खड़ी की गयी हैं. संबंधित मालिकों के जवाब आने के बाद रिपोर्ट रेलवे प्रशासन को सौंपी जायेगी. गौरतलब है कि साहिबगंज रेलखंड से राजधानी समेत कई द्रुतगामी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. भविष्य में इनकी संख्या और गति बढ़ने की संभावना है. ऐसे में रेलवे ट्रैक से सटे ऊंचे भवन कंपन की वजह से प्रभावित हो सकते हैं, जिससे इनके ढहने का खतरा भी है. यदि ऐसा हुआ तो ट्रेन परिचालन के दौरान बड़ी घटना हो सकती है. संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नगर परिषद से विस्तृत जानकारी मांगी है. प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर इमारत मालिकों से स्पष्टीकरण लिया जायेगा. इसके बाद न केवल रेलवे को रिपोर्ट भेजी जायेगी, बल्कि नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है