गढ़वा के पूर्व विधायक युगल किशोर पांडे का निधन, मेडिका अस्पताल में ली अंतिम सांस

yugal Kishor Pandey: गढ़वा के पूर्व विधायक युगल किशोर पांडे का आज रविवार को निधन हो गया. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

By Dipali Kumari | June 1, 2025 4:09 PM

yugal Kishor Pandey : गढ़वा के पूर्व विधायक युगल किशोर पांडे का आज रविवार को निधन हो गया. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक

झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर पूर्व विधायक युगल किशोर पांडे की निधन पर दुःख जताया है. उन्होंने लिखा, “गढ़वा के पूर्व विधायक श्री युगल किशोर पांडे जी का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें”.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

वित्त मंत्री कल पहुंचे थे अस्पताल

झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर कल शनिवार को युगल किशोर पांडेय का हाल-चाल जानने मेडिका अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि युगल किशोर पांडेय अस्वस्थता के कारण बात करने में असमर्थ थे. मंत्री ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए लिखा कि, “वर्ष 1980 में हम दोनों एक साथ बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे”.

इसे भी पढ़ें

मछली पालन की आधुनिक तकनीक से बदल रही निरसा के गांवों की तस्वीर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदम

Jharkhand Weather: एक बार फिर सताएगी गर्मी, आज कहीं-कहीं बारिश, कल से बदलेगा मौसम

बाबूलाल मरांडी के आरोप पर मंत्री इरफान अंसारी का पलटवार, कहा- किसी की निजी जमीन पर नहीं बन रहा रिम्स 2