स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी निकला डॉक्टर
Irfan Ansari News: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक पेशे से एक डॉक्टर है. उसने नॉर्थ-ईस्ट से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. हाल ही में उसने पीजी के लिए नीट भी क्वालीफाई किया है.
Irfan Ansari News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को कल गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी जयंत कुमार सिंह की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हुई है. कल गुरुवार को वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में रोडवेज की बस से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी जयंत सिंह पेशे से एक डॉक्टर हैं. उसने नॉर्थ-ईस्ट से MBBS की पढ़ाई की है. हाल ही में उसने पीजी के लिए NEET भी क्वालीफाई किया है.
युवक ने धमकी देने की बात से किया इंकार
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी जयंत सिंह ने बताया कि उसने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को फोन कर सिर्फ यह पूछा था कि उन्हें रोहिंग्या लोगों से इतनी हमदर्दी क्यों है. उसने मंत्री को जान से मारने की धमकी देने की बात से साफ इंकार किया है. जानकारी के अनुसार जयंत का घर मेघालय के शिलांग में भी है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बोकारो पुलिस वाराणसी के लिए रवाना हो गयी है.
7 सितंबर की रात आया था कॉल
मालूम हो 7 सितंबर, रविवार की देर रात मंत्री इरफान अंसारी को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली थी. मंत्री के अनुसार कॉल पर आरोपी युवक ने कहा था कि “तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे”. उन्होंने बताया था कि उत्तर प्रदेश से आए एक कॉल पर मुझे साफ शब्दों में कहा गया कि “जिस तरह वहां मुसलमानों का सफाया कर दिया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है और तुम्हें भी मिटा देंगे”.
इसे भी पढ़ें
देश में बड़े हमले की थी साजिश, रांची से गिरफ्तार आतंकी दानिश निकला मास्टरमाइंड
बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, 14 तक गरज के साथ वर्षा संभव, 15 को 9 जिलों में येलो अलर्ट
