Ranchi News : अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस आज, होंगी प्रतियोगिताएं

विश्व ओलिंपिक दिवस 23 जून को मनाया जायेगा. पूरे राज्य भर में आज जगह-जगह प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें क्रॉस कंट्री, साइक्लिंग, कबड्डी और फुटबॉल शामिल है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 23, 2025 12:45 AM

रांची. विश्व ओलिंपिक दिवस 23 जून को मनाया जायेगा. पूरे राज्य भर में आज जगह-जगह प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें क्रॉस कंट्री, साइक्लिंग, कबड्डी और फुटबॉल शामिल है. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए खेल सचिव, खेल निदेशक, सांसद व विधायक को आमंत्रित किया गया है. क्रॉस कंट्री सुबह छह बजे शुरू होगा. वहीं, साइक्लिंग सुबह सात बजे शुरू होगी. आठ बजे मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पूर्व ओलिंपियन सिल्वानुस डुंगडुंग व मनोहर टोपनो कबड्डी इंडोर हॉल में कबड्डी व कचहरी रोड स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में सुबह नौ बजे फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा. जिलों के ओलिंपिक, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है