महिलाएं समूह में आसान शर्तों पर कर्ज लेकर रोजगार अपनायें
प्रखंड के महिला प्रशिक्षण भवन में सापूकेरा महिला कलस्टर की वार्षिक बैठक हुई.
प्रतिनिधि, लापुंग.
प्रखंड के महिला प्रशिक्षण भवन में सापूकेरा महिला कलस्टर की वार्षिक बैठक हुई. जिसमें सालभर के आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया गया. महिलाओं ने मुख्य अतिथि मुखिया सविता उरांव, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला व अन्य लोगों का पत्ती की टोपी व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. मुखिया ने कहा कि स्वयं सहायता समूह वर्तमान में बरगद बन चुका है. समूह की महिलाओं को जरूरत से कम ब्याज पर ऋण मुहैया कराया जाता है. समूह का बैंक 24 घंटे खुला रहता है. जिसका लाभ समूह की महिलाएं उठा रही हैं. जयंत बरला ने कहा कि महिलाएं समूह में जेएसएलपीएस से जुड़कर रोजगार कर रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ट्रैक्टर अनुदान योजना की जानकारी दी. 29 अगस्त को दाड़ी पंचायत भवन में महिला सखियों के बीच झारखंड ग्रामीण बैंक और भारतीय स्टेट बैंक लापुंग की कार्यशाला की जानकारी दी गयी. बैठक में सभी महिलाओं ने बेटा-बेटी एक समान, दो बच्चे के बाद परिवार नियोजन को अपनाने की शपथ ली. संचालन स्वाति भेंगरा ने किया. मौके पर सुदामा महली, नसीम आलम, गीता देवी, बीपीएम सविता संगा, ग्रामीण बैंक के मैनेजर आशीष कुमार, पुष्पा कच्छप, अंबिका देवी, सीमा सिंह, सुशीला कुमारी, बसंती देवी, विश्वासी नाग, पूर्णिमा देवी व महिलाएं उपस्थित थे.आजीविका महिला समूह सापुकेरा संकुल का वार्षिक एजीएमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
