Wine Current Price Update In jharkhand : झारखंड में सस्ती होगी शराब, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी हटाने पर हेमंत सरकार ने दी सहमति, जानें कब तक आएगी नयी एमआरपी

wine current rate in jharkhand : झारखंड में शराब सस्ती होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शराब पर लगायी गयी स्पेशल एक्साइज ड्यूटी या कोरोना सेस हटाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी है. उत्पाद विभाग द्वारा शराब पर 10 प्रतिशत की दर से कोरोना सेस वसूला जा रहा था. इसके हटने से शराब की मौजूदा कीमत में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट आ जायेगी. अगले दो या तीन दिनों में विभाग द्वारा शराब की नयी अधिकतम बिक्री दर (एमआरपी) जारी कर दी जायेगी.

By Prabhat Khabar | February 6, 2021 10:22 AM

wine price in jharkhand, wine mrp rate latest update in jharkhand रांची : झारखंड में शराब सस्ती होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शराब पर लगायी गयी स्पेशल एक्साइज ड्यूटी या कोरोना सेस हटाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी है. उत्पाद विभाग द्वारा शराब पर 10 प्रतिशत की दर से कोरोना सेस वसूला जा रहा था. इसके हटने से शराब की मौजूदा कीमत में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट आ जायेगी. अगले दो या तीन दिनों में विभाग द्वारा शराब की नयी अधिकतम बिक्री दर (एमआरपी) जारी कर दी जायेगी.

Excise Duty On Alcohol In Jharkhand : एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, दुकानदारों के लाभांश में वृद्धि

मुख्यमंत्री ने राज्य में शराब पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी प्रदान की. कोरोना सेस लगने और एक्साइज ड्यूटी कम होने के कारण शराब के खुदरा व्यापारियों की मार्जिन कम हो गयी थी. शराब दुकानदारों को नुकसान सह कर ज्यादा माल का उठाव करना पड़ रहा था. एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से शराब दुकानदारों की मार्जिन करीब 12% हो जायेगी. नयी दर का आकलन कर विभाग द्वारा जल्द ही शराब की नयी कीमतों का निर्धारण कर दिया जायेगा.

स्पेशल एक्साइज ड्यूटी हटाने पर कीमत में पांच प्रतिशत या उससे अधिक की कमी हो सकती है. उत्पाद विभाग को मिलने वाले राजस्व में कोई कमी नहीं आयेगी.

विनय चौबे, सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version